दिल्ली: मकान मालिक के बेटे ने किराएदार की बेटी से किया रेप, थाने में शिकायत करने पर पिता पीट-पीटकर मार डाला
शास्त्री पार्क इलाके में मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार की बेटी से दुष्कर्म किया और पीड़िता के पिता ने जब थाने में शिकायत की तो आरोपी ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर उसे पीट-पीटकर मार डाला। वारदात के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मकान मालिक और उसके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसने दुष्कर्म की शिकायत पर मारपीट का केस दर्ज कर मामले को हल्का करने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के पिता पर हमला किया।
पीड़िता के पिता पत्नी, बेटी और चार बेटों के साथ शास्त्री पार्क में किराये पर रहते थे। वह मकान के भूतल पर झाड़ फूंक का काम करते थे। मृतक की बहन ने बताया कि होली पर मकान मालिक के बेटे ने उनकी 14 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म किया था और परिजनों को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता ने तब डर की वजह से कुछ नहीं बताया लेकिन तीन दिन बाद सोमवार को हिम्मत कर उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
