TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

वृद्ध की मौत सौतेली पुत्री ने लगाया हत्या का आरोप


फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव वीरपुर निवासी मृतक वृद्ध बाबूराम उम्र 80 वर्ष पुत्र द्वारिका प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वहीं पर उनकी सौतेली पुत्री प्रांशी और उनके पति बृजेश कुमार ने नवाबगंज कोतवाली पहुंच कर कोतवाली प्रभारी आर के शर्मा को घटना के बारे में जानकारी दी बताया कि हमारे पिता की मृत्यु हमारे बुआ के लड़के मनोज कुमार पुत्र राम औतार तथा रामबेटी पत्नी राम औवतार के नाम अपनी जमीन जायदाद का वसीयतनामा 4 जून 2020 को कर दिया था उसके बाद से ही पिता का पालन





पोषण उन पर भारी पड़ने लगा जिसको लेकर बीते शाम पीड़िता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई लेकिन शाम से लेकर किसी ने पीड़िता को बताना भी उचित नहीं समझा लगभग 8:15 बजे पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गई तब इस घटना की पीड़िता को जानकारी हुई आनन-फानन में पीड़िता अपने मायके पहुंची तब तक आरोपी गढ़ शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर से निकल   चुके थे जिसकी सूचना पीड़ित प्रांशी  ने कोतवाली पुलिस को इस घटना की
सूचना दी सूचना पर हल्का के दरोगा जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आरोपी गढ़ शव को लेकर जा चुके थे लेकिन कोतवाली पुलिस ने पीछा कर गांव कनाशी के पास जाकर ट्रैक्टर को रोका और शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं पर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी  आर के शर्मा ने तहरीर के आधार पर  शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  वहीं पर प्रांसी और उसके पति बृजेश कुमार ने कुछ देर बाद अपने पिता की आरोपी गढ़ मनोज कुमार राम बेटी के विरुद्ध गला दबाकर हत्या करने की दूसरी तहरीर दी तभी कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेने से मना कर दिया  तभी पीड़िता ने कहा कि हम  जिले के कप्तान से भी गुहार लगाएंगे।



ब्यूरो रिपोर्ट
परिमाल सिंह