अरविंद केजरीवाल 2024 में पीएम मोदी को देंगे चुनौती।
दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में प्रचंड बहुमत की सरकार बना चुकी है। अब पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर चुकी है।
ऐसे में एक बार फिर जहां अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम लेकर केंद्र सरकार को घेरना शुरू किया है तो दूसरी तरफ आप के कई नेता तो यह भी कहने लगे हैं कि बीजेपी डरने लगी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अगले लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल खुद को पीएम मोदी के विकल्प के रूप में पेश करेंगे? दिल्ली के मुख्यमंत्री का इस पर जवाब सामने आया है।