TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

घर पर हथियार लेकर भीड़ आए तो क्या करें साक्षी महाराज ने FB पर दिया उपाय

 उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने इशारों में हिंदुओं से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की स्थिति से निपटने के लिए 'उपाय' भी बताया है। फरवरी में ही भाजपा नेता ने हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर कानून की मांग की है। उन्होंने हिजाब विवाद भड़काने के लिए विपक्षी नेताओं पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि, इससे पहले भी कई बार साक्षी महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे थे।


साक्षी महाराज ने शनिवार को फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में एक विशेष समुदाय के लोग नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी, जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा, ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए।'