एटा जनपद के जलेसर क़स्बा व थाना छेत्र मे दबंगो द्वारा पति पत्नी की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल।
एटा ब्रेकिंग --
महावीर गंज पाठक वाली गली क़स्बा व थाना जलेसर का मामला।
गोपाल, शीओम, मनीष, व दो अज्ञात दबंगों पर घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप।
पति विकास वार्ष्णेय और पत्नी रानी वार्ष्णेय की दबंगो द्वारा पिटाई का आरोप।
बीच मे आयी पीड़िता की ढ़ाई साल की लड़की को भी घायल करने एवं पीड़िता का मोबाइल और कुण्डल भी तोड़कर ले जाने का आरोप।
प्रार्थिया द्वारा नल से पानी लेने के कारण मारपीट का आरोप।
वायरल वीडियो मे दबंग पीटते नजर आ रहे हैं।
पीड़िता रानी वार्ष्णेय ने एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग से शिकायत कर दबंगों पर एफआईआर कर काययवाही करने की गुहार लगायी।
पीड़िता का आरोप दबंगो के प्रभाव मे एटा पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही।
18 मई 2022 को शुवह 11 बजे का बताया जा रहा है