TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कैब में मेरठ से दिल्ली आ रही नर्सिंग की छात्रा से ड्राइवर ने किया रेप, बेहोश हालत में जंगल में फेंककर भागा

 कैब में मेरठ से दिल्ली जा रही बीएससी नर्सिंग की छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर कैब चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी चालक पीड़ित छात्रा को जंगल में ही फेंककर फरार हो गया।


होश आने पर छात्रा अपने कमरे पर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। छात्रा ने मोदीनगर थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।