9 घंटे बाद मजदूरों के निकाले जा सके शव एक मजदूर का जेसीबी से सिर कटा और फटा पेट
मेरापुर फर्रूखाबाद । मजदूरों के शव 9 घंटे की मशक्कत के बाद निकाले जा सके।
शव निकलते ही हजारों की संख्या में लोग शवों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
यह घटना मेरापुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर के गांव हथौड़ा के पास जनपद एटा थाना नयागांव क्षेत्र के गांव नगला गुलाल के मजरा जनासी स्थिति खेत में बने कुएं में घटित हुई है।
जबकि खेत मालिक इसी थाना के गांव नगला कुडा नावर निवासी गुड्डू यादव पुत्र महेंद्र यादव है।
गुड्डू यादव को नयागांव थाना अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह ने सुबह ही हिरासत में ले लिया था।
कडी़ मशक्कत के बाद 32 फुट की गहराई में शव मिले। जेसीबी के खोन्चे से राजकुमार के शव का सिर कट गया कर अलग हो गया।जबकि पुलिस को राजकुमार का सिर नहीं मिला। और उसका पेट फट गया। जिससे आंते बहार निकल आईं।
पुलिस जब दोनों शवों को बाहर निकालकर पिकअप में रखकर बिना पंचनामा भरे ले जाने लगी । तब परिजन गुस्सा गए और पिकअप के आगे लेट कर प्रदर्शन करने लगे ।
तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।
गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थर डेले बरसाना शुरू कर दिया।
इससे पुलिस का और मिजाज बिगड़ गया। पुलिस भीड़ पर फिर लाठियां भांजना शुरू कर दी।
जिससे काफी प्रदर्शनकारी चोटिल हो गए।
मौका मिलते ही पुलिस दोनों शवों को पिकअप से बिना पंचनामा भरे ही शव पोस्टमार्टम हाउस ले गई। जिसके पीछे से डीएम एवं एसपी भी रवाना हो गए।
जबकि एक शव का सिर नहीं मिला था। ना ही पुलिस ने सिर खोजने की कोशिश की।
जनपद एटा के डीएम व एसपी पूरे दिन डेरा जमाए रहे।
परिजनों का आरोप है कि जबरदस्ती गुड्डू यादव पैसे नहीं देने की धमकी देकर काम पर पांचों मजदूरो को ले गया था।
आपको बताते चलें कि पांचों मजदूर चार दिन से कुंएं से ईंटें व मिट्टी निकालने का कार्य कर रहे थे।
मजदूरों ने बीते दिन पानी वाला पंखा निकाल कर बाहर कर दिया था।
जिसके बाद मजदूरों ने बीते दिन ही गुड्डू यादव से कार्य करने से मना कर दिया था। मजदूरों ने कहा कि भाई मेरे पैसे दे दो।तो गुड्डू यादव ने पैसे देने से मना कर दिया और उसने कहा कि मेरा पहले पूरा काम करो उसके बाद रुपए देंगे नहीं करोगे तो नहीं देंगे।
यही धमकी देकर गुड्डू यादव पांचों मजदूरों को काम पर ले गया था।
जिसमें से राजकुमार एवं जिलेदार की कुएं में दबने से मौत हो गई।
वही ग्राम प्रधान सुनील कुमार सिसोदिया ने बताया कि राजकुमार का शव सिर विहीन ही पुलिस जबरदस्ती बिना पंचनामा भरे ले गई। शव का सिर खोजने की पुलिस ने बिल्कुल ही कोशिश नहीं की।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट