साइकिल से जरूरतमंदों की मदद कर रहे है इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. एन बी सिंह
हरियाली गुरु के नाम से शहर भर में मशहूर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. एन बी सिंह कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में अपना पैसा और पसीना दोनों बहा रहे है। 63 वर्षीय प्रकृति प्रेमी प्रो एन बी सिंह क्षमतावान होते हुए साइकिल से चलते हैं। साइकिल के आगे लगे बास्केट में वह इन दिनों कभी ब्रेड, मक्खन और बिस्किट तो कभी मास्क रखकर इविवि के समीप स्थित लल्ला चुंगी चौराहे पर प्रवासी नागरिक एवं अन्य जरूरतमंदों की मदद करते हुए मिलते हैं।
गौरतलब है कि प्रो. एन बी सिंह ने अब तक 25 कुंतल राशन, 15 हजार के मास्क और छह हजार के सेनिटाइजर वितरित कर चुके हैं। अच्छी बात ये है कि उन्होंने नैनी जेल के कैदियों द्वारा बनाये गए साढे आठ हजार के 550 मास्क खरीदे थे| ब्रेड, बटर, बिस्किट, फल और मट्ठा कितने का खरीदा, यह उन्हें याद ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो लोग घर में है वो सिर्फ कोरोना से लड़ रहे है लेकिने प्रवासी नागरिक भूख और कोरोना दोनों से लड़ रहे है| आज जिन्हे प्रवासी मजदूर कहकर अपमानित किया जा रहा है वह मजदूर नहीं बल्कि राष्ट्रनिर्माता और भरता में पांचवें स्तम्भ है|
आगे उन्होंने कहा कि मुझे जरूरतमंदों की मदद करके बहुत आनंद आता है, मेरा यह कार्य आगे भी जारी रहेगा| हरियाली गुरु पिछले 8 साल से मास्क लगा कर कही निकलते है|
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*