यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। ये चुनाव जनवरी–फरवरी 2026 में संभावित हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2027 से पहले यह चुनाव एक सेमीफाइनल की भूमिका निभाएगा। प्रदेश में 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायतें हैं। आयोग ने 67 जिलों में मतपेटिकाओं की आपूर्ति हेतु ई-टेंडर भी जारी कर दिया है।
उड़ान के दौरान इंडिगो के विमान पर गिरी बिजली, श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट उस वक्त हड़कंप मचा जब फ्लाइट के दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। खराब मौसम के कारण विमान में भीषण टर्बुलेंस देखा गया, जिससे यात्री दहशत में आ गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री घबराए और चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग श्रीनगर में कराई। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।