एटा - साँठ गांठ के चलते काटे गए सैंकड़ों पेड़ , नहीं हुई कोई कार्यवाही ।
बीते दिन भी पकड़े गए लकड़ी से भरे दो ट्रेक्टर छोड़े, उजाड़ दिया हरा भरा आम और जामुन का बाग ।
एटा । जनपद के मालवन थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला भूपा निकट भ्रसिंहपुर के निकट बम्बे पर लगभग पांच सौ हरे प्रतिबंधि जामुन,आम व नीम के पेड़ों का कटान कर ले गए लकड़ी माफिया ऐसा लोगों का कहना है ।
लोगों के मुताबिक यह खेत संजय इंजीनियर का है जिसमें पांच सौ से अधिक पेड़ थे और कटान 15 दिन से अधिक चला है और कटान पर वन विभाग कर्मी यहां कई बार आ चुके हैं और खड़े होकर कटान कराया है ।
जब इस बारे में स्थानीय इंचार्ज और रेंजर से जानकारी लेना चाहा तो रेंजर ने बताया कि यहां कोई परमीशन जारी नहीं हुई है मैंने दो ट्रेक्टर कल पकड़े थे और इस पर कार्यवाही कर रहा हूँ ।
लेकिन इस बात से यह शाबित होता है कि बीते दिन पकड़े गए ट्रेक्टर जिन्हें मौके से ही छोड़ दिया गया और कार्यवाही नहीं की गयी अपितु पूरा बागान भी माफियाओं ने उजाड़ दिया ।
जब इस बारे में आला अधिकारियों से जानकारी ली गयी तो उन्होंने इस बारे में जानकारी न होने और जांच कर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए ।