मामी को ले भागा भांजा, मामा देखता रह गया। देखें पूरी खबर।
उम्र 18 साल कारनामे गजब , 28 साल की मामी कर बैठी प्यार , प्यार में पागल मामी भांजे फरार। मामा ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई गुहार।
मेरठ,
आखिर इंसान ,इंसान पर कैसे भरोसा करे जब अपना ही अपनों को धोखा दे कर फुर्र हो जाये । आखिर एक भांजा अपने मामा को धोखा देकर चला ही गया जिस भांजे पर मामा भरोसा करता था। भांजे का घर खूब आना जाना था लेकिन मामा को भांजे से उम्मीद नहीं थी कि एक दिन मामी को लेकर फुर्र हो जाएगा।
दरअसल पूरी घटना मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र के करनावल की है जहां 28 वर्ष की मामी को 18 साल के भांजे से नैन मटक्का हो गए। भांजा भी कुछ कम नहीं पड़ा दोनों को के दूसरे से बेइंतिहां मोहब्बत हो गई। जिसके चलते भांजा बार बार घर पर आया करता था। एक दिन वो आया कि मामी भांजा दोनों फरार हो गए जिसकी शिकायत मामा ने पुलिस को दी है।
दामाद संग फरार हुई सास का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि दूसरा मामला सामने आ गया। जहां मामी भांजे की अजीबो गरीब प्यार की दास्तान सामने आई है। मेरठ के सुरूरपुर क्षेत्र में 28 वर्ष की मामी 18 वर्ष के भांजे के साथ फुर्र हो गई। यह हरकत को मद्देनजर करनावल के एक व्यक्ति ने अपने भांजे पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि 18 वर्षीय भांजा घर पर आया जाया करता था। और आज उसने सारी हदें पार कर दी , 28 वर्षीय मामी को लेकर फरार हो गया।