एटा में कोरोना का कहर जारी
*अब तक का सबसे बडा आंकड़ा*
*45 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप*
*विद्युत वितरण निगम में 9 संक्रमित सहित 45 कोरोना पॉजिटिव*
*विद्युत निगम के अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कंप मचा*
*कासगंज में कोरोना संक्रमित निकले कर्मचारी से मिलने पर कोरोना जांच कराई गई*
*एंटीजन रैपिड किट, ट्रू-नेट मशीन से हुई जांच*
*स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन में क्वारंटीन कराया*
*कोरोना मीटर बढ़कर 770 हुआ*
*अब तक 557 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके*
*जिले में 203 एक्टिव केस हुए है*
*जिले में 11 लोगों की अब तक कोरोना संक्रमण से हुयी मौत*
*सीएमओ डा. अरविंद गर्ग ने दी जानकारी*
*संक्रमित निकलने वालों में*
एटा। अलीगंज के मोहल्ला सुम्मेर चंद्र निवासी 28 वर्षीय पुरुष, मिरहची में 14 वर्षीय किशोर, शहर के जीआईसी कालोनी में 52 वर्षीय बुजुर्ग, अलीगंज के मोहल्ला गुरुग्राम दर्शन में 50 वर्शीय बुजुर्ग, मैनपुरी रोड भोगांव की सिंह भवन शिव वाटिका निवासी 52 वर्षीय बुजुर्ग, शहर के मोहल्ला लोधीनगर की गली नंबर-1 में 38 वर्षीय पुरुष, नगला कंचन में 30 वर्षीय पुरुष, शहर के पीपल अड्डा पर 55 वर्षीय बुजुर्ग, अरुणानगर में 28 वर्षीय पुरुष, अलीगंज के मोहल्ला कृष्णा बिहार गली नबर-2 में 28 वर्षीय पुरुष, शहर के मोहल्ला हाजीपुरा में 16 वर्षीय, 12 वर्षीय एवं 28 वर्षीय सहित चार किशोर एवं पुरुष संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा मोहल्ला अंबेडकरनगर में एक पुरुष, एक महिला, मोहल्ला दिनेशनगर में एक पुरुष, शीतलपुर में एक पुरुष कोरोना संक्रमित शामिल