जिला व महानगर की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
अलीगढ़
भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यालय पर आज दिनांक 18 मई 2025 को जिला एवं महानगर की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री मृदुल जी ने की तथा संगठन मंत्री श्री शंकर लाल जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन की भूमिका एवं दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में संगठन को ब्लॉक स्तर तक विस्तारित करने एवं प्रत्येक ब्लॉक में इकाइयों के गठन पर विशेष बल दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न उद्योगों में न्यूनतम मजदूरी न मिल पाने की समस्या, कार्यस्थलों पर स्टाफ की भारी कमी, एवं श्रमिक हितों की उपेक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं से श्रम आयुक्त एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा। यदि समयबद्ध समाधान नहीं होता है, तो संगठन एक विशाल धरने का आयोजन करेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष श्री सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष जय सिंह, जिला समिति सदस्य बबलू,महानगर मंत्री श्री राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्री धीरेंद्र जी, नगर निगम से , श्री परसोत्तम जी, उपाध्यक्ष श्री प्रेमचंद जी, एनएचएम से श्रीमती पूनम तोमर, श्री मुकेश शर्मा, श्री यशवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष, बैंक प्रतिनिधि श्री अजय बघेल, असंगठित क्षेत्र से श्री रवि जी, जिला प्रचार मंत्री श्री अजय जी महानगर प्रचार मंत्री श्री रवि चौधरी जी विधि परामर्श, कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।