निधौली कला थाना के गांव चंद्रभानपुर में युवक की मौत का मामला
जनपद एटा
मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी पहुंचे मृतक सत्यवीर सिंह के गांव चंद्रभानपुर,पुलिस के जुल्म और अत्याचार से आहत युवक ने फांसी लगाकर दी थी जान,मृतक युवक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी,मृतक युवक का अंतिम संस्कार एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह और सदर संजय सिंह व जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी मे किया गया,मृतक के अंतिम संस्कार मे कई थानों का पुलिस फोर्स भी लगाया गया,
मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने बताया,
किसी कार्यक्रम मे जनपद से बाहर था सुबह से ही अधिकारियों से दूरभाष पर बात चल रही थी-विधायक अधिकारियों ने जो आश्वासन दिया उसको पूरा भी किया है-मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी,
ब्यूरो रिपोर्ट -श्रीनिवास राजपूत