उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में गांव पहाड़पुर माफी में राष्ट्रीय कलाकार परिवार संघ के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन बेला पर श्री मनकामेश्वर बालाजी धाम पहाड़पुर माफी अमापुर रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में गांव पहाड़पुर माफी में राष्ट्रीय कलाकार परिवार संघ के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन बेला पर श्री मनकामेश्वर बालाजी धाम पहाड़पुर माफी अमापुर रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय कलाकार परिवार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतकार मुन्नालाल मतवाला ने बताया कि आश्रम पर आए दिन धार्मिक कार्यक्रम एवं धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं इसी कड़ी में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग करता वीरेंद्र विख्यात सत्य प्रकाश वशिष्ट जी लायन विजय राजपूत संतोष राजपूत पिंटू उपाध्याय मनोज कश्यप जोगिंदर राजस्थानी लोकेश राजपूत पीयूष राजपूत योगेंद्र कुलदीप राजपूत दीपांशु राजपूत विष्णु प्रांजल राजपूत सहित राष्ट्रीय कलाकार परिवार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।