उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में जनहित क्रांतिकारी पार्टी का चुनाबी आगाज, पत्रकारों के हित में जमकर बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष।
कासगंज ।
जनहित क्रांतिकारी पार्टी समाज की सेवा के लिए एक नई क्रांति लाने के लिए तैयार है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले किसी भी हाल में किसी के ऊपर अत्याचार नहीं सहा जाएगा। अगर कहीं ऐसा होगा तो हमारी पार्टी तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ित के साथ खड़ी होगी।
जनहित क्रांतिकारी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन कासगंज के रजत गार्डन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश डागौरी ने महाराष्ट्र से आकर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय, मंडलीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराई । सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पार्टी का विस्तार करना एवं उत्तर प्रदेश में होनें वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां करना और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपना रहा | सम्मेलन के दौरान मंचासीन अथितियों ने जनता के बीच पार्टी की नीतियों एवं उद्देश्यों को जनजन तक पहुचाने पर जोर दिया, इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने उपस्थिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनाबी तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया । कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश डागौरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य लक्ष्य महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से मुक्त समाज का निर्माण करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनहित क्रांतिकारी पार्टी क्रांतकारी सोच के साथ जनता के हितों के लिए काम करेगी और समाज के हर वर्ग को अधिकार दिलाने का प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जनहित क्रांतिकारी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री डागौरी ने पत्रकारिता के महत्व पर भी दमखम के साथ चर्चा की और पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया। उन्होंने सरकार से पत्रकारों को सुरक्षा और आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करने की मांग अपनें सम्बोधन में की, प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पत्रकारों को तमाम जोखिमों से जूझना पड़ता हैं, सरकार उनका ध्यान रखें, ताकि वे बिना किसी दबाव के अपना काम कर सकें। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया गया | सम्मेलन के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय जय प्रकाश डांगौरी, महासचिव एल.एम. प्रेमखोजी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. शिवाजी, राष्ट्रीय सदस्य प्रमोद डागौरी और एडवोकेट रघुवीर चावरीया शामिल थे। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अशोक विश्वासी, प्रदेश महासचिव डेनियल सेनानायक, संगठन मंत्री जगदीश भारती, जोनल प्रभारी(रुहेलखंड)सुभाष राही, जोनल प्रभारी(अवध)धवल सिंह, जोनल प्रभारी(बुंदेलखंड)राजवीर सिंह, जोनल प्रभारी(उत्तरी)रति रोमन विश्वासी, मंडल अध्यक्ष(अलीगढ़)मोहन लाल(मोनू भैया)जिलाध्यक्ष(एटा)अवनीश मौर्य, और जिलाध्यक्ष(कासगंज)रामप्रकाश माथुर के अलाबा क्षेत्रीय महिला पुरुष और बुजुर्ग युवा मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - राहुल वर्मा