TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

योग दिवस के उपलक्ष्य में कासिमपुुर में हुआ रक्त दान शिविर का आयोजन

 

- 121 रक्त दानियों ने रक्त दान किया

कासिमपुर पावर हाउस स्थित दयानंद सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के बैनर तले विशाल महारक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उदघाटन परियोजना के मुुख्य महाप्रबंधक अतुल कुुमार जी नेे किया।विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ प्रान्त संगठन मंत्री शंकर लाल जी, पर्यावरण गतिविधि के प्रान्त संपर्क प्रमुख विकाश कुमार जी, रामकुमार आर्य विश्वहिन्दू परिषद रहे







जिसमें भारतीय मजदूर संघ,हैंडस फाॅर हेल्थ,सामाजिक समरसता गतिविधि एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का सहयोग रहा।जिला मलखान सिंह अस्पताल  की टीम के नेतृत्व में रक्त दान लिया गया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदान करने वालों को आयोजको के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष मृदुुल कुमार,उपाध्यक्ष अरूण तौमर,जिला मंत्री पुष्पेेंद्र कुमार,गणेश कुमार पूर्व छात्र परिषद् से चेतन वार्ष्णेय मोहित कौशिक गौरव चौहान अनिल चौहान सुधीर हरयाणा देवेश राघव व अन्य मौैजूद रहे।