Kasganj - धूमधाम से मनायी जायेगी राष्ट्रभक्त दानबीर भामाशाह की जयंती कासगंज , वैश्य माहौर सभा की वैठक अध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ की अध्यक्षता मे सम्पन्न हूयी।
कासगंज,
बैठक मे स्बोधित करते हुये अध्यक्ष दीपक गुप्ता सर्राफ ने कहा कि दानबीर राष्ट्र भक्त भामाशाह की 478 वीं जन्म जयंती28 जून को भामाशाह भबन सहाबर गेट पर प्रातः 8:00बजे से बडे ही हषोॅल्लास के साथ मनायी जायेगी ।
उन्होने कार्यकृम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि बताया कि सर्वप्रथम स्वजातीय बंधुओ द्रारा भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जायेगा,तद्पश्चात बैदिक रूप से राष्ट्र के उत्थान हेतु हबन यज्ञ आयोजित होगा तद्पश्चात समाज के वयोबृद समाजसेबीयो को शाल उडाकर पटका पहनाकर स्मॄति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।तदपश्चात नवनिमाणाॅधीन भोजनालय एवं कमरे का लोकापर्ण कर समाज को समपिॅत किया जायेगा अंत मे प्रसादी का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने कहाकि संगठन मे ही शक्ति निहित है,उन्होने समस्त माहौर वैश्य बंधुओ से आहावाहान करते हुये कहा कि समस्त माहौर वैश्य बंघु कार्यक्रमानुसार समय से पधारकर अनुग्रहित करे। बैठक मे राकेश गुप्ता एडबोकेट,नीरजगुप्ता, पंकज गुप्ता, ज्ञान गुप्ता,सत्य प्रकाश गुप्ता,नरायण दास गुप्ता,कमल कात गुप्ता,प्रडीप गुप्ता,पंकज गुप्ता,संजय गुप्ता,सहित माहौर वैश्य बंधुबर उपस्थित थे।