चोरों के हौसले बुलंद आज मंदिर को बनाया निशाना बैटरी इनवेटर चोरी
फर्रुखाबाद
नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला दमूं निवासी उपेंद्र कुमार गंगवार ने जून 2019 में मंदिर बनवा कर तैयार किया था मंदिर में माता रानी और भोले शंकर की मूर्ति का अनावरण किया गया था आज चोरों ने मंदिर में पुजारी और मालिक के ना होने का फायदा उठाते हुए बैटरी और इनवर्टर चुरा ले गए वहीं पर पुजारी प्रभात कुमार दीक्षित का कहना है कि हम शाम को पूजा पाठ कर के घर पर चले गए थे और यहां पर आज मंदिर पर कोई मौजूद नहीं था
रात्रि11:00 बजे तक हम लोग मंदिर पर बैठे रहे जब हम लोग यहां से चले गए तभी चोरों ने करीब रात 2:00 बजे बैटरी और इनवर्टर चुरा कर के ले गए जब हम सुबह 4:00 बजे मंदिर पर आकर के साफ सफाई करने लगे तभी लाइट चले जाने पर इनवर्टर चालू ना हुआ तब हमने जाकर के खिड़की के पास देखा तब उसमें इनवर्टर और बैटरी दोनों में से कुछ नहीं था। नवाबगंज थाना क्षेत्र में आए दिन कुछ दिनों के अंतराल के बाद चोरियां होती ही रहती हैं पुलिस का नाजायज फायदा उठाते हुए चोरों के हौसले बुलंद हैं आज चोरों ने भोलेनाथ मंदिर का उजाला भी बंद कर दिया है उपेंद्र कुमार गंगवार ने नवाबगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है
ब्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह