TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोटेदार सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां जिला प्रशासन के आदेशों पर फेरा पानी


फर्रुखाबाद


              नवाबगंज विकासखंड के गांव बरतल निवासी कोटेदार राकेश कुमार दुकान नंबर 42 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज के पास अपना कोटा बांट रहे हैं वहां पर मौजूद लोगों की भारी भरकम भीड़ और कोई भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते वह बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं कोटेदार अपनी मनमानी तरह से दुकान पर कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं और वहीं पर कुछ लोगों का कहना है

राशन भी 1 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से कम दिया जा रहा है लॉक डाउन की धज्जियां कोटेदार जमकर उड़ा रहे हैं कोई भी लोग गोले खड़े हुए नजर नहीं आ रहे है वैश्विक कोरोना महामारी का बिल्कुल भी लोगों में खौफ नहीं दिखाई दे रहा है सब लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है लोगों को समझाने पर भी नहीं मान रहे हैं कोटेदार लोगों से एक बात भी कहने को तैयार नहीं है लोगों से कुछ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को नहीं बोल रहे हैं आज सुबह कोटेदार राकेश कुमार अपनी दुकान पर राशन वितरित कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ही पालन नहीं करवा रहे हैं



ब्यूरो रिपोर्ट
आजतक24न्यूज़ चैनल
परिमाल सिंह