सांगानेर जयपुर राजस्थान लाचार प्रदेश के आटो रिक्शा चालक
प्रदेश सरकार का उन आटो रिक्शा चालक पर अभी तक ध्यान नहीं है जो रोज़ाना कमाते हैं रोज खाते है आज
लाक डाउन को 54 दिन बीत चुके है लेकिन इन लाचार आटो रिक्शा वालों पर सरकार का या सरकार के नुमाईदे सांसद मंत्री, या विधायक किसी
का भीध्यान नहीं है
यह उस कैटेगिरी में है जो नां तो किसी से उधार मांग सकते और नां ही इस महामारी के चलतेकोईउधार देगा सरकार द्धारा भेजी जाने वाली राशन सामग्री भी कई जगह इन तक नही पहुच पाई है
इन में शिक्षा के अभाव में कम पढे लिखे होने के कारण
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना भी मुश्किल है
मैं प्रदेश सरकार से अनुरोध करता हूँ आटो रिक्शा चालको को ओटो नम्बर के आधार पर चिन्ह हित कर प्रदेश सरकार राहत देने का कार्य करे ताकि आगे अपना जीवन व्यतीत कर सके प्रदेश अध्यक्ष राष्टीय न्याय र मंच भारत कैलाश चंद पांचाल
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत