TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

थाना मारहरा के गाँव सराय अहमद खां गांव में जमकर चले लाठी डंडे कई घायल

ब्रेकिंग न्यूज़

जनपद एटा

थाना मारहरा के गाँव सराय अहमद खां गांव में जमकर चले लाठी डंडे दो पच्छों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ बात यहां तक पहुंच गई कि लाठी डंडे चलने लगे कइयों के चोटें भी आईं ।

जानकारी मिली कि एक पछ के यहां शादी थी कि वो कुछ सामान लेने मोटर साइकिल से  बाज़ार जा रहा था घर से निकल कर जा ही रहा था कि दूसरे पछ ने मोटर साइकिल धीरे चलाने को कहने को लेकर कहा सुनी हुई धीरे धीरे बात यहाँ पहुंची की दोनों पछ के परिवार भी आ गए  और लाठी डंडे निकल आये ।


और इतने लाठी डंडे चले कि कई लोग घायल भी हो गए । इस्तफ़ाक से वहां से पत्रकार RK वर्मा और पत्रकार राज वर्मा गुजर रहे थे देखा कि कोई ज्यादा बड़ा हादसा ना हो सोचकर तुरन्त मारहरा पुलिस को फोन लगाया कुछ समय पश्चात मौके पर पुलिस पहुंच गई । और दोनों पच्छों को इधर उधर कर मैटर शांत कर दिया।


रिपोर्ट आजतक24न्यूज