किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जहर दिए जाने की आशंका
मेरापुर फर्रुखाबाद
किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से कोहराम मचगया।
मेरापुर थाने के गांव अचरिया बाकरपुर निवासी स्वर्गीय विजेंद्र सिंह गंगवार के 14 वर्षीय पुत्र प्रांशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रांशु ने सुबह पहले दही खाया उसके तुरंत बाद दूध पिया। और जानवरों के लिये खेतों की ओर चारा लेने चला गया।
थोड़ी देर बाद रास्ते में ही उसके पेट में दर्द और उल्टियां होने लगीं तो वह जैसे तैसे वापस घर आया और अपने घर पर चारपाई पर लेट गया। बाबा ने पूछा बेटा तुम्हें क्या हो गया है तो उसने बताया पेट में दर्द और उल्टी हो रही हैं। बाबा ने बिना देर किए ही प्रांशु को अचरा स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया। हालत में सुधार न होने पर उसे सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। वहां से प्रांशु को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।
जहां डा.ने प्रांशु को मृत घोषित कर दिया। मरने के बाद प्रांशु का शरीर काला पड़ गया था। प्रांशु को जहर दिए जाने की आशंका जाहिर की गई है।
विजेन्र्द का विवाह उसके बड़े भाई अर्वेश की साली के साथ हुआ था। जो बदचलन थी। जिस कारण प्रांशु के पिता विजेंद्र सिंह काफी चिंतित रहते थे और उन्होंने बीते वर्षों पूर्व जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
जिसके बाद विजेन्र्द की बदचलन पत्नी अपने पुत्र प्रांशु और पुत्री प्रियंका को छोड़कर अपने प्रेमी युवक के साथ दिल्ली चली गयी।
वो अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में ही रह रही है।
स्वर्गीय विजेंद्र सिंह का पुत्र प्रांशु अपने बाबा भारत सिंह के पास रहता था। और पुत्री प्रियंका अपने नाना नानी के घर पर रहती है। बाबा भारत सिंह प्रांशु का पालन पोषण करते थे।
कार्यवाहिक थानाध्यक्ष अच्छे लाल पाल ने बताया कि सूचना के आधार पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत