पंजाब के लिए खुशखबरी कनाडा जाने के लिए नहीं जरूरत ielts की
पूरे वर्ल्ड में चल रहे करोना वायरस के कारण कई देशों में लॉक डॉन चल है जिसके कारण लोग अपने अपने वतन अपने अपने घर वापस जा रहे हैं और अब कनाडा सरकार की ओर से पंजाबियों को अपने देश में बुलाने के लिए अब पंजाबियों को चोगा डालना शुरू कर दिया गया है जी हां अब कनाडा की बड़ी यूनिवर्सटी ने किया की ओर से पंजाबियों को कनाडा में बुलाने के लिए IELTS की पढ़ाई को खत्म कर दिया गया है
इस बात का दावा कैंब्रिज इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर जेपी सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किया उन्होंने बताया कि कैनेडा सरकार की ओर से उन्हें एक ई-मेल भेजी गई है जिस पर साफ तौर पर लिखा गया है कि अब वह कैनेडा में वीजा अप्लाई करने के लिए उन्हें आईलेट्स के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं क्योंकि करोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए सभी IELTS पेपर रद्द कर दिए गए हैं इस लिए उन्होंने कनाडा में आकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को आईलेटस की कोई भी जरूरत नहीं और अब 3 से 4 लाख में बच्चा कनाडा में जा सकता है
Report: Dilbag Singh