किसान विरोधी बिल के खिलाफ़ 25 सितम्बर को भारत बंद में शामिल रहेगी सीवाईएसएस।
• ये बिल अन्नदताओं के लिए डेथ वारंट है, सीवाईएसएस बिहार भर में बंदी को सफ़ल कराएगी : अर्पणा मिश्रा
पटना / बिहार ।किसान बिल को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्यसभा में आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों के द्वारा इस बिल का ज़बर्दस्त विरोध किया गया। देश भर के विभिन्न राज्यों में किसान लगातार इस बिल के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं।
बिल के विरोध में तथा किसानों के समर्थन में 25 सितम्बर को बुलाए गए भारत बंद को आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने बिहार में समर्थन देने का घोषणा कर दिया है। सीवाईएसएस की बिहार राज्य सह प्रभारी अर्पणा मिश्रा ने इस बिल को किसान विरोधी बिल करार दिया है। अर्पणा ने कहा है कि गैरलोकतांत्रीक ढंग से सदन के नियमों को कुचलते हुए किसान विरोधी बिल पास किया गया जो केवल एक बिल नहीं है बल्कि अन्नदाताओं के लिए डेथ वारंट है। अर्पणा ने आगे कहा है कि किसानों के समर्थन में 25 सितम्बर को होने वाले भारत बंद का सीवाईएसएस पुरज़ोर समर्थन करती है। बिहार भर में सीवाईएसएस कार्यकर्ता इस बंदी को सफ़ल बनाने का काम करेंगे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट