वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय ने दी आर्थिक सहायता !
मोरवा/समस्तीपुर ( निज संवाददाता )
वीआईपी जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बुधवार को मोरवा प्रखंड के तिसवारा सहित विभिन्न पंचायतों में इस महीने दुर्घटना में हुई मौत से शोकाकुल परिजनों के समक्ष पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए आर्थिक मदद की।
मौके पर सारंगपुर पश्चिमी के मुखिया बड़ेलाल सहनी, मन्टुन सहनी, नवनीत ठाकुर, संतोष राय, विक्की साह, सुनील मिश्रा, धीरज झा, श्यामबाबू झा, संतोष ठाकुर, सहित बहुत सारे ग्रामीण भी साथ में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट