दिल्लीवालों को बड़ी राहत, सोमवार से निजी कारों में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आते ही आज केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वालों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। दिल्ली में अब निजी चार पहिया वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। दिल्ली सरकार द्वारा शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि यह नया नियम सोमवार से लागू होगा।
दिल्ली में निजी वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले लोगों को राहत देते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शनिवार को एक आदेश में कहा कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। शुक्रवार को डीडीएमए की बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 2,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया था।