दो पक्षों में फायरिंग तथा झगडे की घटना में वांछित अपराधी असलाह कारतूस सहित गिरफ्तार
जनपद एटा,
घटना 19.03.2022 की है जहां वादी सचिन कुमार पुत्र श्री गन्दर्भपाल सिंह निवासी न0 मनिका थाना जैथरा एटा ने थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी कि आज दिनांक 19/3/2022 समय सुबह 9 बजे गाँव के ही सत्यपाल पुत्र मदन लाल , जुगेन्द्र सिंह पुत्र विशुनदयाल , ओमवीर पुत्र विशुनदयाल , विनोद कुमार , सुवोध पुत्र गण जुगेन्द्र सिंह अरवेश पुत्र विजय सिंह , जगवेन्द्र सिंह पुत्र मुलायम सिंह , सचिन कुमार , अवनीश कुमार पुत्र गन जगवेन्द्र सिंह , दस बारह लोग अज्ञात ने वादी के घर पर आकर वादी व उसके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी
जिसका विरोध किया तो जगवेन्द्र व अवनीश व सचिन ने जान से मारने की नियत से तमन्चे व बन्दूक से फायर करना शुरू कर दिया शोर सुनकर गाँव के लोग मौके पर आ गये तो वो लोग गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये
इसी झगडे को लेकर दूसरे पक्ष की वादिया सत्यवती देवी पत्नी जगवेन्द्र निवासी नगला मनिका थाना जैथरा जनपद एटा ने भी इस आशय की सूचना दी कि आज दिनांक 19.3.22 को समय लगभग 9.15 बजे संजेश , बबलू , सचिन पुत्रगण गन्दर्भ सिंह तथा रामकिशोर, श्यामबाबू , छविराम , सतेन्द्र पुत्रगण मेगनाथ सिंह व रंजीत, सुरजीत पुत्रगण रामकिशोर, गोपाल पुत्र स्वदेश व आकाश व विकाश पुत्रगण रवेन्द्र व 5-6 लोग अज्ञात वादिया के घर आकर उससे व उसके पति के साथ मारपीट शुरु कर दी जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों द्वारा हम लोगों के ऊपर जान से मरने की नियत से अपने हाथो में लिये अवैध तमन्चे से फायर किये जिससे हम लोग बाल बाल बच गये। इन दोनों सूचनाओं पर थाना जैथरा पर अपराध सम्बन्धित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया गया।