TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सपा-रालोद गठबंधन में क्या-क्या चल रहा था, पढ़ें RLD यूपी चीफ मसूद अहमद का 7 पेज का सनसनीखेज लेटर

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में भूचाल ला दिया है। रालोद चीफ जयंत चौधरी की ओर से पार्टी के सभी प्रदेश, क्षेत्रीय, जिला और फ्रंटल संगठन रद्द किए जाने के बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने 7 पेज का ओपन लेटर लिखकर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।


उन्होंने जयंत चौधरी और अखिलेश यादव पर पैसे लेकर टिकट बांटने के भी आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि हापुड़ सीट का टिकट 8 करोड़ रुपए में बेचा गया।

लेटर में मसूद ने मुसलमानों और दलितों को दरकिनार करने का आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर रावण को साथ नहीं लेने से नुकसान की बाात कही है तो स्वामी प्रसाद मौर्य की हार का जिक्र करते हुए कहा है कि अचानक उन्हें वहां भेजने की वजह से ऐसा हुआ।