फर्जी लकी ड्रॉ निकाल करोड़ों रुपये ठगे, अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने 2 लोगों को पकड़ा
मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराष्ट्रीय गिरोह को क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के पॉश इलाके से पकड़ा है। इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने देश में तकरीबन 400 से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।
पकड़े गए दोनों ठगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि यह फर्जी लकी ड्रॉ निकालकर लोगों की ठगी करते थे और यह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस ने इन दोनों शातिर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनकी ऑफिस से दर्जनभर लैपटॉप, फोन,सिम कार्ड आदि जब्त किया है।