लूट, तस्करी समेत कई संगीन अपराध हैं दर्ज, हिस्ट्रीशीटर पर शिवराज सरकार का डंडा; बुलडोजर से मकान ध्वस्त
बताया जा रहा है कि माधव नगर, नागजिरी सहित अन्य थानों में उसपर गांजा तस्करी के केस भी दर्ज हैं। गुरुवार की दोपहर नगर निगम की टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसका अवैध मकान तोड़ दिया गया।
बता दें कि शहर में नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत अपराधियों और अरोपियों के अवेध मकानों को तोड़ने के लिए मुहिम छेड़ी गई है। नागझिरी थाना सी एस पी वन्दना चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की निर्देश के बाद एसे अपराधी जो निरंतर अपराधिक गतिविधिओ में शामिल हैं और जो अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी व गंभीर अपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं उनके अवैध मकानों को तोड़ा जा रहा है।