TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दो दुकानों में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

मेरापुर फर्रुखाबाद / एटा । सराय अगहत में मोबाइल रिपेयरिंग, केसरी ज्वैलरी की दुकान में विजली शार्टशर्किट से गुरुवार की सुबह आग लग गयी। 

इससे हजारोंं रुपये का सामान व नगदी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आस पास के घरों से समर चलवाकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया। 

बरखिरिया गांव के शिवम कुमार की एटा जनपद के नयागांव के क्षेत्र के कस्बा सराय अगहत में मोबाइल रिपेयरिंग और ज्वैलरी की दुकान है। 

दोनों दुकान में गुरुवार की सुबह आग लगने से फर्नीचर समेत सारा सामान, व आठ लाख की ज्वैलरी एवं एक लाख की नगदी जल कर राख हो गई। आग की लपटों को देखकर आस पास के लोग इकट़्ठे हुये और पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। जब इससे हल नहीं निकला तो आस पास के घरेलू समरसेविलें चलवाकर आग पर काबू पाया गया।

पडोसी लोगों ने सुबह करीब 8:30 बजे शिवम की दुकान से धुआं निकलता देखा और शिवम को सूचना दी कि आपकी दुकान में आग लग गई है।सूचना पाकर शिवम मौके पर पंहुचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। 

शिवम ने घटना की सूचना नयागांव पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की।

क्षेत्रीय लेखपाल ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शिवम को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

मो 8865007133