20 वर्षीय युवक , 18 वर्षीय युवती ने फंखे पर झूलकर दोनों ने कर ली इहलीला समाप्त
जनपद कासगंज,
जनपद के कस्बा बिलराम थाना ढोलना में एक प्रेमी,प्रेमिका ने अपनी जिंदगी का वो भयानक अंजाम दे डाला कि पंखे से झूल अपनी जीवन की लीला को समाप्त कर डाला।
सुरेश कुशवाहा पुत्र गजराज सिंह के मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में एक युवक शिवम चौहान पुत्र अरविन्द चौहान नि0 मौ0 मंडी बिलराम थाना ढोलना जनपद कासगंज उम्र करीब 20 वर्ष जाति ठाकुर व एक युवती शोभा कुशवाहा पुत्री सुरेश कुशवाहा नि0 मौ0 मंडी बिलराम थाना ढोलना जनपद कासगंज उम्र करीब 18 वर्ष जाति कुशवाहा द्वारा अलग-2 स्टाल से पंखे में बाँधकर फांसी लगा ली है ।
इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचायनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है । उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं, फील्ड यूनिट तथा डॉग स्क्वायड टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एकत्र कर लिये गये है ।
व्यूरो रिपोर्ट
आजतक24 न्यूज
कासगंज