TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

प्रदीप कौशल उर्फ सबली का हुआ जोरदार स्वागत

 मोहम्मदाबाद 20 सितंबर। प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह 10:00 बजे नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार समाजसेवी प्रदीप कौशल उर्फ सबली शास्त्री नगर वार्ड में पहुंचे सबली कौशल के पहुंचने पर वार्ड के निवासियों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया



 नगर पंचायत 2017 में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ चुके विपिन सैनी ने फूल मालाओं से सबली कौशल का जोरदार स्वागत किया और अपना समर्थन सबली कौशल को दिया इस अवसर पर विपिन सैनी ने कहा की सपली कौशल के चुनाव लड़ने से नगर का चौमुखी विकास होगा एवं सभी लोग अपने को सुरक्षित और सम्मानित महसूस करेंगे सबली कौशल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया इस अवसर पर सबली कौशल ने कहा कि अगर आप लोगों के आशीर्वाद से मैं चुनाव जीता तो आप लोगों के मान सम्मान एवं आप के विकास का पूरा ध्यान रखा जाएगा

 मैं रात दिन आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा इसके पश्चात सबली कौशल ने पूरे काफिले के साथ शास्त्री नगर वार्ड में घर घर जाकर बुजुर्गों का एवं माताओं बहनों का आशीर्वाद लिया 

इस अवसर पर पंडित मुरारी लाल शास्त्री विपिन सैनी रवि सक्सेना पान वाले लालू गुप्ता गौरव श्रीवास्तव विक्की सैनी शानू सैनी तपन सैनी आशुतोष सैनी  विशाल कौशल पारस कौशल नितिन कौशल रवि कौशल आयुष गुप्ता जीतू सक्सेना गौरव श्रीवास्तव हरी कौशल बड़े सक्सेना संजीव गुप्ता अंकित कौशल राघव दुवे  राहुल दुबे सुधीर दुबे आदि लोग सबली कौशल के साथ रहे।

ज्ञात हो कि प्रदीप कौशल उर्फ सबली ने इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से टिकिट की मांग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र वर्मा की रिपोर्ट