सेवा पखबाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
कासगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनपद में सभी मंडलों पर कार्यक्रम हुआ। कासगंज मंडल में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने ग्राम नदरई में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की। नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता के नेतृत्व में सफाई अभियान गांधी
मूर्ति पर चलाया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई की और माल्यार्पण किया। सोरों गेट पर डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति की सफाई करके माल्यार्पण किया और जनता को साफ सफाई के बारे में बताया। स्वच्छता अभियान के दौरान सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, रविन्द्र ब्रह्मचारी, केपी सिंह, शरद गुप्ता, अमित बाबा, आरुष गौतम, संजय मूना, सुमित कुमार, अजय मैसी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।