21सितम्बर को शुरु होगी सराय में रामलीला
सराय अगहत एटा। जनपद एटा थाना नयागांव के सराय अगहत में विगत वर्षों की भांति मेला श्री रामलीला मण्डल का 67 वा वार्षिकोत्सव 21 सितंबर 2022 को शुभारंभ होगा।
वार्षिकोत्सव रामलीला शिव विवाह व नारद मोह से शुभारंभ होगी और 05/10/2022 को रावण दहन कर भरत मिलाप एवं झांकी निकालकर रामलीला का समापन होगा।
यह कार्यक्रम 15 दिवस तक चलता है 26 सितंबर को दिन में राम बारात निकाली जाएगी।
इस वर्ष स्थानीय एवं बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा श्री रामलीला का मंचन 21 सितंबर 2022 दिन बुधवार को पुरानी सब्जी मंडी के पास रामलीला मैदान सराय अगहत एटा में शुरू होगा।
मेला सांझी श्री रामलीला मंडल के संरक्षक फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत हैं।
कार्यवाहक समिति कोषाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा,अध्यक्ष मनोज पांडे,उपाध्यक्ष रामसेवक शाक्य, प्रबंधक सुग्रीव बाबू कश्यप, उप प्रबंधक राम कुमार गुप्ता, प्रबंध समिति की मुख्य सलाहकार बृजेश कुमार दुबे, मीडिया प्रभारी पत्रकार सोनू राजपूत आदि मेला सांझी श्री रामलीला मंडली के पदाधिकारियों ने 15 दिवसीय कार्यक्रम की जोरदार तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट