TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बाइक से जा रहे लाइनमैन को ट्रैक्टर ने रौंदा हुई मौत

 फर्रुखाबाद ताजपुर ---

 राघवेंद्र  सिंह  s/oमहेंद्र सिंह निवासी ताजपुर जो नहरिया बिजली घर पर लाइनमैन का काम करते थे बाइक से  ताजपुर जाते समय राठौरा डिग्री कॉलेज के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मारी  गांव के लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिलते ही आनन फ़ानन  में पहुंच कर


  राघवेंद्र को सीएचसी मोहम्मदाबाद लेकर पहुंचे वहां   राघवेंद्र की मौत हो गई  ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल की।

घटना ताजपुर राठौरा डिग्री कॉलेज की है


व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान