ट्रैक्टर से दबकर युवक की मौत के मामले में पिता ने चालक पर दर्ज कराया मुकदमा
संकिसा फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर (नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के मोहल्ला बौद्ध नगर)निवासी सुभाष चंद्र राजपूत पुत्र सूरज प्रसाद ने पडोसी गांव पमरखिरिया निवासी बबलू पुत्र सतेंद्र सिंह के विरुद्ध धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार 8 सितम्बर को समय करीब 1:30 बजे बबलू मेरे पुत्र विकास को मजदूरी कार्य कराने हेतु अपने ट्रैक्टर पर बैठाकर अपने साथ ले गए थे।ट्रैक्टर बबलू स्वयं चला रहा था।
उसी दिन समय करीब 3:30 बजे बबलू सटरिंग आदि से लोड ट्रैक्टर ट्राली तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ले जा रहा था कि तभी विषारी देवी मंदिर के निकट ट्रैक्टर ट्राली खंदी में पलट गई। ट्रैक्टर पर बैठा मेरा पुत्र विकास ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बबलू मौके से भाग गया।उपरोक्त घटना को मेरे गांव के ही निवासी राकेश कुमार पुत्र जदुनाथ सिंह व प्रेम बाबू पुत्र ज्ञाप्रसाद सहित कई लोगों ने देखा।मेरे पुत्र विकास की मृत्यु बबलू व्दारा लापरवाही व तेजी से ट्रैक्टर ट्राली चालाने के कारण हुई है।
मेरापुर पुलिस ने मृतक विकास के पिता सुभाष चंद्र राजपूत की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दारोगा धर्मेन्द्र सिंह गहलोत के सुपुर्द कर दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट