केसरीया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक सदस्य, रास्ट्रीय सचिव व प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ के के गुप्ता ने आज 14वीं बार रक्तदान करके कई लोगों की जान बचाई है।
जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश रक्तदान महादान के वाक्य को चरितार्थ करते हुए केसरीया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक सदस्य, रास्ट्रीय सचिव व प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ के के गुप्ता ने आज 14वीं बार रक्तदान करके कई लोगों की जान बचाई है।हम बताते चलें कि डॉ गुप्ता अपने जिंदगी में पहली बार 2004 मे किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में रक्त दान करके एक जरूरत मन्द आदमी का जीवन बचाया।
उसके बाद उन्होंने प्रण लिया कि जब भी किसी असहाय को रक्त की आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा तैयार रहूँगा। अपने छात्र जीवन से लेकर गृहस्थ जीवन तक कि सफर में आज 14वीं बार रक्तदान करके एक युवा समाज मे संकेत दिया है कि रक्त दान प्रत्येक 3 महीने में करते रहना चाहिए। रक्तदान को लेके कई सारी भ्रांति है कि शरीर में खून की कमी हो जाती है ऐसा कुछ भी नहीं है। दान किया हुआ खून 72 घण्टे के अंदर दुबारा बन जाता है।डॉ गुप्ता एक समाजसेवक के रूप में हर छेत्र में अपना योगदान देते रहते हैं।आज भी हर समय निःस्वार्थ दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। हम लोगों को इनसे सीखना चाहिए कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा व धर्म है।
व्योरो रिपोर्ट सोनी राजपूत