प्रयागराज -अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज ने शहर पश्चिमी विधानसभा प्रयागराज के वार्ड संख्या 36 लूकरगंज में नगर निगम प्रयागराज द्वारा निर्मित पांच विकास कार्यों का लोकार्पण किया
आज दिनांक 22-06-2020 को अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज ने शहर पश्चिमी विधानसभा प्रयागराज के वार्ड संख्या 36 लूकरगंज में नगर निगम प्रयागराज द्वारा निर्मित पांच विकास कार्यों का लोकार्पण किया.......
(1) 14वां वित्त द्वारा वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत लूकरगंज में अनिल केसरवानी के मकान से अमित सावंत के मकान एवं माननीय पार्षद के सामने वाली सड़क का सुधार कर कार्य । ( लागत लाख )
(2) अवस्थापना निधि द्वारा वार्ड 36 लूकरगंज में विकास पाल से आवास से पेप्सी एजेंसी होकर शिशु शिक्षा सदन से मा० पार्षद आवास तक इंटरलॉकिंग नाली का निर्माण कार्य । ( लागत 38.52 लाख )
(3) 14वां वित्त द्वारा वार्ड संख्या 36 में के अंतर्गत लूकरगंज में डॉ शीला मध्यान्ह के मकान से लेकर मंदिर तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य । ( लागत 34.40 लाख )
(4) 14 वित्त द्वारा जोन-1 वार्ड 36 के अंतर्गत लूकरगंज में पप्पू पान की दुकान से ठाकुर ओमप्रकाश सिंह के मकान एवं मानसिंह निकेतन से जी०पी० यादव के मकान तक सड़क एवं नाली का सुधार कार्य । ( लागत 36.67 लाख )
(5) अवस्थापना निधि द्वारा वार्ड 36 लूकरगंज में इंद्रजीत से लाला सप्लाई ऑफिस से प्रेम नारायण के घर तक इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य । ( लागत 25.80 लाख )
इस अवसर पर मा० पार्षद रोचक दरबारी, जगवीर सिंह अवर अभियंता, विमल बहन, सुबोध अग्रवाल, मोना साहू , गोपाल जी टंडन, सोनू चौरसिया, नुमान शकील, डब्बू चौरसिया, राजीव धवन, कुलदीप वर्मा, गोविंद नारायण, पुन्नू बाबा, मनोज अरोरा, अमित सावंत, संतु पांडेय, उमाशंकर, तरुण महन्दू, अमित, शोभित, धीरज दरबारी, शुभम, अनुज, विक्रम सोनकर, मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*