TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ग्रामीणों को बरसात से बचने को छाता तो कोरोना से बचने को मास्क का हुआ वितरण



समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान द्वारा ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को बरसात के मौसम में बचाव हेतू छाते का वितरण किया गया।सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए सभी को एक एक मास्क दिया गया और एक मीटर की दूरी बना कर तक़रीबन १५० महिला व पुरुषों को छाता बाँटा गया।




छाता वितरण से पहले कार्यक्रम स्थल को सैनिटाईज़्ड किया गया और प्रत्येक महिला व पुरुषों के हाथों को सैनिटाईज़र से हाँथों को सैनिटिईज़्ड किया गया।शाहिद प्रधान ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव से ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए हमेशा साफ सफाई पर ध्यान देने और हमेशा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की शाहिद प्रधान द्वारा छाता और मास्क का वितरण पहले शहर के अतरसुईय्या स्थित रानी मण्डी से शुरु हुआ फिर ग्रामीण इलाक़ों में ज़रुरतमन्दों के बीच छाता वितरित किया गया।कार्यक्रम में घन्शयाम प्रजापति,गौरी शंकर भारतीय,नोखे लाल,ज़ामिन अब्बास,अब्दुल नईम,फरहत अब्बास,नफीस अन्सारी,सै०मोहसिन अब्बास,सूफी हसन,अजय भारतीय,कल्लो देवी,सुनीता देवी,शान्ति देवी,रामकली भारतीया,शैज़ी आदि शामिल रहे।


*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*