अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज जी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के मुट्ठीगंज मंडल में क्षेत्रवासियों में जनसंपर्क
प्रयागराज -
आज दिनांक 22-06-2020 को अभिलाषा गुप्ता नन्दी महापौर प्रयागराज जी ने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा के मुट्ठीगंज मंडल में क्षेत्रवासियों में जनसंपर्क कर साबुन, मास्क व मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का पत्र व मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन के 3 वर्ष नए भारत का नया उत्तर प्रदेश के पत्र को वितरित किया और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया । सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील भी की ।
मा0 महापौर जी ने चीन के द्वारा निर्मित चीजो का बहिष्कार करने की अपील भी की और दुकानदारों में पत्रक देकर , दुकान पर लगाने व अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करने की अपील की जिससे भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाये ।
इस अवसर पर इस किशोरी लाल जयसवाल मंडल अध्यक्ष मुट्ठीगंज भाजपा, स्वाति गुप्ता महानगर कार्यसमिति सदस्य , मीनाक्षी केसरवानी, सुमित केसरवानी प्रधानमंत्री जान कल्याणकारी योजना मंडल अध्यक्ष, विकल्प श्रीवास्तव, राहुल केसरवानी, यश केसरवानी, जतिन केसरवानी, शुभम साहू , रवि जयसवाल, प्रदीप सिंह चौहान, आलोक केसरवानी, रानू चौरसिया, जितेन जायसवाल, विजय जयसवाल, पिंकी जयसवाल, कामिनी गुप्ता, प्रकाश श्रीवास्तव, रविंद्र नाथ, हर्षित गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे ।।
*रिपोर्ट मोहम्मद साबिर*