डा. सुबोध यादव बोले बाबा चिल्लम्ची है 2022 में ताबूत में लग जाएगी कील
मेरापुर फर्रुखाबाद। डॉ.सुबोध कुमार यादव ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चिल्लम्ची है।
सोमवार दोपहर को मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम खलवारा निवासी डॉ रत्नेश यादव की चौपाल पर जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी डॉ.सुबोध कुमार यादव की अध्यक्षता में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
समर्थकों ने सुबोध यादव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।वहीं डा.ने भी बुजुर्गों का जोरदार स्वागत किया। क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में,सुबोध भैया जिंदाबाद जिंदाबाद आदि समर्थकों व्दारा नारे लगाये गये। नुक्कड़ सभा का संचालन यादव सभा के जिला अध्यक्ष डॉ हरिओम यादव ने किया। नबावगंज वार्ड नम्बर तीन से डा. सुबोध यादव जिला पंचायत पद के भावी प्रत्याशी हैं। डॉक्टर सुबोध यादव ने अपने संबोधन में युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा की आप लोगों को एक आश्वासन देना चाहता हूं 325 एमएलओं की सरकार बनी इस प्रदेश में और बाबा और बाबा मुख्यमंत्री बन गया बाबा का काम शासन चलाना नहीं होता है बाबा का काम पूजा पाठ करना भजन कीर्तन करना उपदेश देना लेकिन वह बाबा नहीं है चिल्लम्ची है।
दोनों सत्तों पर बीजेपी की सरकार थी तब भी मैं जिला पंचायत अध्यक्ष बना अब तो सरकार चली ही गई है अब तो 4 छः महीने ही रह गए हैं युवाओं में जोश भरना है युवाओं में वू भरना है। इन रणुओं भणुओं से मुक्ति मिल जाएगी। कोई यादव थाने पहुंच जाए तो थानेदारों व पुलिस वालों को लगता है कि एटीएम आ गया है मुर्गा आ गया है काट लो लेकिन और जिलों की तुलना में आप अलीगंज, हरदोई ,शाहजहांपुर,मैनपुरी की तुलना कर लो जितने फर्जी मुकदमे लगा कर यादव जेल भेजे गए हैं उतने हमने यहां नहीं जाने दिए मैं लगातार संघर्ष करता रहा लगातार अधिकारियों डीएम एस पी से लड़ाई लड़ता रहा मैंने 5000 लोग जेल जाने से बचाए और इनमें सारे यादव और मुसलमान थे भाजपा सरकार यह सोचती है कि यादव और मुसलमान मरने पर रहता है यह लोग पृथ्वी के निवासी नहीं है यह यहां के हैं ही नहीं। इन परिस्थिति से बचने के लिए और विधानसभा का चुनाव आने वाला है हो सकता है कि भारतीय जनता पार्टी एमएलसी का चुनाव पहले करा ले उन चुनावों में अपने युवा साथियों का मनोबल बढ़ाने के लिए युवाओं के अंदर जोश पैदा करना है जिस दिन आप जिला पंचायत अध्यक्ष बन कर आएंगे उसी दिन बाबा के ताबूत में कील लग जाएगी।
इस दौरान नुक्कड़ सभा के संचालन करता यादव महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ हरिओम यादव, डॉ रत्नेश यादव, पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान रक्षपाल सिंह यादव, कोटेदार मुकेश कुमार, विजय सिंह यादव आदि सैकड़ों सुबोध के समर्थक नुक्कड़ सभा में मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट