जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का प्रशिक्षण शुरू
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रशिक्षण बुक का विशेष ध्यान से अध्यन कर लें।
निर्वाचन के समय पंचायत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का ही पालन किया जाए। कोई भी अधिकारी अपने विवेक का उपयोग न करें।
पंचायत निर्वाचन में आप सभी की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि निर्वाचन में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।
यदि कहीं पर भी कोई समस्या/कोई बात समझ नहीं आ रही है तो तत्काल सक्षम अधिकारी से सही जानकारी प्राप्त की जाए। पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में सभी कार्य निर्धारित समय में करना सुनिश्चित किया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट