अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित शूटर गिरफ्तारः स्प्रिड के साथ पकड़े गए तीन लोग
फर्रुखाबाद। कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने जानलेवा फायरिंग करने वाले शूटर पिंटू को अवैध शस्त्रों के जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम एवं पांचाल घाट चौकी इंचार्ज बलराज भाटी ने बीती मध्य रात नेहा पेट्रोल पंप के निकट ग्राम चांदपुर निवासी देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू पुत्र रामचंद्र को पकड़ने का प्रयास किया। तो पिंटू ने पुलिस के ऊपर जानलेवा फायर किया पुलिस ने घेराबंदी कर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिंटू के पास पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे, 315 बोर व 12 बोर की दो अधिया बन्दूक व कारतूस बरामद किए हैं। पिंटू ने पुलिस को बताया है कि मैंने पंचायत चुनाव में बेचने के लिए अवैध शस्त्र एकत्र किए थे।
कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस ने शराब बनाने की स्पिड आदि उपकरण सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली फतेहगढ़ के इंसप्रेक्टर जयप्रकाश पाल की टीम ने जिला जेल रखा तिराहे के निकट सेंट्रो कार नंबर डीएल 3 एक्स यू/ 0582 की घेराबंदी की। पुलिस ने कार सवार कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला राजन निवासी पवन कुमार पुत्र रामदीन कोतवाली कायमगंज के ग्राम लुधइया निवासी रामबरन उर्फ पिंटू पुत्र देवदत्त यादव एवं ग्राम सैथरा निवासी दिलशाद पुत्र मुन्ने खां को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सेंट्रो कार से 500 लीटर रेक्टिफाइड स्पीड की 18 जरी केन, 1000 ढक्कन एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने सेंट्रो कार को भी कब्जे में ले लिया पुलिस ने आरोपियों को अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के सामने पेश किया आरोपियों ने बताया कि हम लोगों ने पंचायत चुनाव में बेचने के लिए अवैध शस्त्र एकत्र किए थे और शराब बनाने की तैयारी कर रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24 न्यूज