दिल्ली के सीमापुरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार
दिल्ली के सीमापुरी में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में चार महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट में पकड़ी गईं युवतियां नोएडा, मुस्तफाबाद और यमुना विहार की रहने वाली हैं।
शाहदरा के डीसीपी आर.सत्य सुंदरम ने बताया कि रविवार को सीमापुरी की दिलशाद कॉलोनी में एक सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिले के स्पेशल स्टाफ और सीमापुरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। टीम दिलशाद कॉलोनी में मौके पर पहुंची और एक शख्स को ग्राहक बनाकर भेजा गया।
ग्राहक के पहुंचते ही 20 वर्षीय प्रिंस नाम के एजेंट ने उससे संपर्क किया। बातचीत के बाद वह ग्राहक को अंदर 38 वर्षीय एक महिला के पास लेकर गया। महिला ने उसे तीन युवतियां दिखाईं और दो हजार रुपये में सौदा तय हो गया। इसके बाद ग्राहक बनकर पहुंचे शख्स ने पुलिस को फोन पर सूचना दे दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पास में मौजूद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
ज्योति नगर में दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म
वहीं, ज्योति नगर इलाके में दसवीं कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले एक 30 वर्षीय युवक ने नशे में पीड़िता की छत पर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।