दहेज को लेकर पत्नी को जिंदा जलाया.. घर में ही दफना दिया, खुल गई पोल
असम के करीमगंज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक पति को पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सब तब हुआ जब पति ने पहले दहेज को लेकर पत्नी की प्रताड़ना की, इसके बाद उसे जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं जब पत्नी की मौत हो गई तो उसकी लाश को घर में ही दफना दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से पत्नी की अधजली लाश बरामद हुई।
दरअसल, यह घटना असम के करीमगंज जिले में स्थित पत्थरकांडी थाना क्षेत्र की है। यहां के मोइना गांव में यह पूरा मामला हुआ है। आरोपी शख्स का नाम जमालुद्दीन है और उसने रविवार रात अपनी दूसरी पत्नी खुदेजा बेगम की कथित घर पर हत्या कर दी और उसके अधजले शव को दफना दिया। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया है कि दहेज को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा काफी आगे बढ़ गया।