TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आंधी से 12 इलाकों में रातभर गुल रही बिजली, शाम को हो पाई पानी की आपूर्ति

 गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी में सोमवार देर शाम चली तेज आंधी के कारण शहर के लगभग 12 इलाकों में बत्ती गुल हो गई। करीब दस घंटे तक पुराने और नए शहर के इन इलाकों में बिजली संकट गहराया रहा। मंगलवार सुबह नौ बजे तक भी इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ा।


बिजली निगम के अधिकारियों के अनुसार शहर के कई इलाकों में आंधी के कारण पेड़ टूट गए थे। पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिरे जिस कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। रातभर शिकायतें मिलने के बाद बिजली निगम के कर्मचारी भी फॉल्ट ठीक करने में जुटे रहे।