दिल्ली में लगने वाला है 'लू का लॉकडाउन', येलो अलर्ट किया गया जारी
भीषण गर्मी झेल रहे दिल्लीवासियों का अभी और पसीना निकलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राजधानी में अत्यधिक गर्मी और हीट वेव की चेतावनी जारी है। साथ ही येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में घर से निकलना बेहद मुश्किल होगा और यदि जरूरी काम के लिए आपको बाहर भी निकलना पड़ें तो पूरी सावधानी बरतें।
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बुधवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा तो गुरुवार को यह 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा, ''दिल्ली के कुछ इलाकों में गुरुवार तक हीटवेव की स्थिति बन सकती है।'' 29 अप्रैल से दिल्ली और इससे सटे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है।