माधवपुरम में आपका स्वागत है, दिल्ली में बीजेपी ने बदल दिया मोहम्मदपुर गांव का नाम
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम कर दिया है।
उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के प्रस्ताव पर कार्रवाई नहीं की थी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गांव के प्रवेश द्वार पर 'माधवपुरम में आपका स्वागत है' लिखा हुआ एक बोर्ड लगाया।